![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202111/24-13.jpg)
बिलासपुर । मुंगेली जिले में इन दिनों साफ सफाई के मामले में लापरवाही देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं जगह-जगह मेडिकल वेस्ट व कचरा फैला दिखाई दे रहा है.शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान चलाया गया. टीकाकरण के पहले प्रशासन द्वारा अभियान में राजनीतिक दल,सामाजिक संगठन, व्यापारी गण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, विद्यालय, मीडिया आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
लेकिन जैसे ही टीकाकरण का महा अभियान समाप्त हुआ. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिली। कई स्वास्थ्य केंद्रों के सामने कोविड 19 का डिस्पोज किया हुआ, वेक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों के सामने रोड पर फेंके दिखाई दियें. जिससे आम लोगों में बीमारी का खतरा होने का संभावना हो सकता है। स्वास्थ्य केंद्रों की इस तरह की लापरवाही आम जनता के लिए घातक साबित हो सकता है। एक तरफ सरकार कोविड 19 से बचने के लिए तरह तरह का पैंतरा अपना रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रही है।
जब स्वास्थ्य अधिकारी चीफ मेडिकल ऑफिसर को इस बात की जानकारी दी गई. तब उन्होंने ऐसी लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही. वहीं शहर के पार्षद अरविंद वैष्णव ने भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर रोष प्रकट कर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही।
बता दें कि फर्जी नियुक्ति के मामले में मुंगेली जिले का स्वास्थ्य विभाग वैसे ही बदनाम हैं लेकिन इन दिनों साफ सफाई के मामले में भी लापरवाही देखने को मिल रही है. मुंगेली के हृदय स्थल व कई अन्य जगहों में खुले मे वैक्सीन सिरिंज जो लगाया गया था. उसे नष्ट न करके खुले मे फेक दिया गया और नान एक्सपायरी दवा को भी खुले मे फेंक दिया गया.जब इस बात की जानकारी जन प्रतिनिधि के द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी तक पहुंची तो आनाफानन मे अपनी गलती को छुपाने के लिए वहां साफ सफाई करवाई गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.