भोपाल । कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी संभवत: अगले साल के पहले महीने में आकार ले लेगी, वहीं कई जिलों की कार्यकारिणी जल्द ही घोषित होने वाली है। इसको लेकर हारे-जीते हुए विधायक और वरिष्ठ नेताओं से भी नाम लिए गए हैं, लेकिन इस बार पीसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे नेताओं को पदाधिकारी नहीं बनाया जाए, जो पद लेकर घर बैठ जाते हैं या अपनी कार पर पद की प्लेट लगाकर हवाबाजी कर घूमते रहते हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अपने आपको मजबूत करने का दावा कर रही है और इसको लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं। इस बीच प्रदेश और जिलों में कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार कार्यकारिणी जम्बो नहीं रहेगी। कार्यकारिणी में केवल सक्रिय नेताओं को जगह दी जाएगी।

पद लेकर घर बैठ जाते हैं नेता
कांग्रेस के एक पदाधिकारी कहते हैं कि पार्टी में पद लेकर घर बैठने की परंपरा बनती जा रही है। लेकिन अब पीसीसी के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि कार्यकारिणी में केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही सामान्य कर उन्हें पद दिए जाएंगे। पद की संख्या भी सीमित रखी जाए, ताकि उस पद की गरिमा बनी रहे। इसके बाद ब्लाक कांग्रेस में नियुक्तियां की जाएंगी। वैसे आला नेताओं ने जल्द ही कार्यकारिणी घोषित करने की बात कही है, लेकिन लेटलतीफी को देखकर इसके अगले साल ही घोषित होने की संभावना है।