
इंदौर । दत्तनगर में रहने वाली 25 वर्षीय नवविवाहिता निधी पत्नी विनय यादव की रविवार सुबह मौत हो गई। मौत के बाद महिला के माता-पिता ने शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। सोमवार को स्वजन आए और उन्होंने अपनी मौजूदगी में पीएम कराया। स्वजनों ने महिला के पति पर आरोप लगाया है कि उसकी जान पति ने ली है।विनय ने पहले ही एक शादी कर रखी है, जिसकी जानकारी उसने नहीं दी थी। वह उसके साथ मारपीट करता था।स्वजनों ने पुलिस को भी शिकायत की है।हालाकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। राजेन्द्रनगर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।शार्ट पीएम रिपोर्ट में इंफेक्शन के दौरान मौत होने की बात सामने आई है। महिला पर मारपीट के निशान भी नहीं मिले हैं। स्वजनों ने बताया कि महिला का 4 दिसंबर को गर्भपात हो गया था, उसे अस्पताल में दिखाया और फिर घर ले आए। घर आने के बाद फिर से तबियत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां रविवार को उसकी मौत हो गई।यह भी पढ़ें महिला की मौत के बाद जब उसकी सूचना निधि के मायके जोनपुर उत्तर प्रदेश में रहने वाले स्वजनों को लगी तो उन्होंने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मौत होना बताया। पुलिस को सूचना लगी तो उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन स्वजनों ने कहा कि महिला का पीएम उनकी मौजूदगी में किया जाना चाहिए।सोमवार को स्वजन आए और पीएम कराया।स्जवनों ने पुलिस को पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि स्वजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Please do not enter any spam link in the comment box.