![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/13-24.jpg)
गुरूग्राम । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना की नजरें अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप पर लगी हैं। मंधान इससे पहले अपनी बल्लेबाजी में और निरंतरता लाना चाहती हैं। मंधाना के अनुसार वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी थीं हालांकि उसके बाद इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरों पर अच्छी बल्लेबाजी कर अपना फार्म हासिल कर लिया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की बिग बैश लीग में भी मंधाना का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसमें उन्होंने एक शतक भी जड़ा था। ह खेल के सभी प्रारूपों में खेलती हैं और भारतीय टीम की कप्तानी की दावेदार है। माना जा रहा है कि विश्व कप के बाद जब टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज खेल को अलविदा कहेंगी तब मंधाना को ही कप्तानी मिलेगी। इस बल्लेबाज के अनुसार निरंतरता बनाए रखने के लिए थोड़ा स्वार्थी भी होना भी पड़ता है। मंधाना ने कहा कि कोविड-19 के बाद लय हासिल करना कठिन था क्योंकि मैं डेढ़ साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही थी। इसलिए लय में आने में थोड़ा समय लगा पर पिछली दो श्रृंखलाएं अच्छी रहीं हालांकि अभी भी सुधार की जरुरत है। मैं अपनी गेंद की टाइमिंग से खुश हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम ने भी पिछले एक साल में काफी कुछ सीखा है जिससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.