
बलौदाबाजार : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन-चौपाल में पलारी तहसील के अंतर्गत ग्राम चुचरूंगरपुर निवासी 29 वर्षीय सुरुज बाई सोनवानी को मौके पर मोटराइज्ड ट्राय सायकल प्रदान किया गया। उन्होंने मोटराइज्ड ट्राय सायकल मिलने पर ख़ुशी जाहिर करतें हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करें। साप्ताहिक जन-चौपाल में आज विभिन्न शिकायतों एवं मांगों से संबंधित कुल 51आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से समय सीमा मे 8,जनचौपाल में 12 आवेदन एवं अन्य विभागीय 31 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री जैन से आज यहां जन-चौपाल में सैकड़ों लोगों ने आवेदन देकर अपनी फरियाद सुनाई।उन्होंने एक-एक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुर्राबांधा के जनप्रतिनिधियों ने गांव में आंगनबाड़ी के आवश्यकता के संबंध में आवेदक दिए गए। जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग एवं आरईएस विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनें के निर्देश दिए है। उसी तरह सिमगा नगर निवासी प्रभात से ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया जिस पर सम्बंधित सीएमओ को निर्देश दिए है। पलारी अंतर्गत ग्राम कानाकोट निवासी बुधारु बांधे ने किसान समृद्धि योजनांतर्गत नलकूप खनन की राशि भुगतान नही होने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने उपसंचालक कृषि को प्रकरण को देखकर 3 दिन के भीतर निराकरण करनें के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.