सिरसा। में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले पांच दिनों में जिले में कोरोना के 12 केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 10 केस ऐलनाबाद शहरी क्षेत्र से है। ऐलनाबाद में पाजिटिव मिले केसों में आठ केस एक ही परिवार के है। इसके अलावा वहां हनुमानगढ़ रोड पर स्थित एक निजी क्लीनिक संचालक की रिपोर्ट भी पाजिटिव मिली है। ऐलनाबाद में बढ़ रहे केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में सैंपलिंग बढ़ाई है इसके साथ ही वैक्सीनेशन डोज लगाने के लिए भी टीमें डोर टू डोर जा रही है। विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि वे मास्क लगाकर रखें व शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करें। जिले में अब तक 5,53,460 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक 29289 लोग पाजिटिव मिल चुके हैं। 28768 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 509 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में अब तक 12.47 लाख को लगी वैक्सीन
जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 12 लाख 47 हजार 126 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। जिले में 8,37,866 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 4,09,260 को दोनों डोज लग चुकी है। जिले में 60 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे हैं। यहां अब तक 1,42,586 लोगों ने पहली और 98099 ने दोनों डोज लगवा ली है। 45 से 60 आयु वर्ग के 1,91,534 ने पहली डोज जबकि 1,09,232 ने दोनों डोज लगवा ली हे। 18 से 44 आयु वर्ग के अब तक 4,89737 लोगों ने पहली डोज जबकि 1,88,575 ने दोनों डोज लगवाई है। जिले में करीब 6.5 लाख युवाओं को वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रख गया है। दूसरी डोज लगवाने के लिए भी युवा आगे नहीं आ रहे हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर से आने लगे हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन डोज नहीं लगवाई है, वे अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही कोविड 19 नियमों की पालना करें। मास्क लगाकर रखें व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
Please do not enter any spam link in the comment box.