![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/15-8.jpg)
नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश में भाजपा के सफाए के सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दावों पर पलटवार करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा है कि अखिलेश गलतफहमी में जी रहे हैं। रवि किशन ने दावा किया कि भाजपा ने प्रदेश का विकास किया है,कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है (जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी)। आज प्रदेश की जनता मोदी-योगी से खुश है। सब जगह जय श्री राम का नारा लग रहा है। उन्होंने दावा किया कि यूपी की जनता बहुत खुश है और भाजपा 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश के पलटवार कर सांसद ने कहा कि लाल टोपी की चमक दिल्ली तक नहीं पहुंची है,बल्कि यह वहां नजर आ रही थी जब तीन दिन पहले इनके लोग एक पुलिस अधिकारी को मार रहे थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी और समाजवादी पार्टी के इसी रवैये को लेकर प्रदेश की जनता को संदेश दिया था, आगाह किया था। प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करने पर रवि किशन ने कहा कि जब ये 70 सालों तक सत्ता में रहे तब महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया और प्रियंका गांधी लॉलीपॉप देने की कोशिश कर रही हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.