यातायात सुदृढ़ीकरण हेतु अत्यधिक यातायात दबाव वाले स्थानों का किया गया ड्रोन कैमरे से निरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

यातायात सुदृढ़ीकरण हेतु अत्यधिक यातायात दबाव वाले स्थानों का किया गया ड्रोन कैमरे से निरीक्षण




पुलिस कमिश्नर व अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार पुराना शहर भोपाल के अत्याधिक यातायात दबाव वाले मुख्य मुख्य चौराहे और तिराहे क्रमशः नादरा बस स्टैंड चौराहा , भोपाल टॉकीज चौराहा तथा अल्पना टाकीज तिराहा में यातायात में बाधक बने लेफ्ट टर्न को दूर करने हेतु ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण किया गया।
उक्त कार्य मे ए सी पी यातायात श्री मनोज खत्री द्वारा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर  स्थिति का निरीक्षण किया गया ।
     आगामी कुछ ही दिनों में इन चौराहों तथा तिराहों पर यातायात  दबाव कम करने हेतु इन वीडियोज व फोटोग्राफ्स के अध्ययन व विश्लेषण उपरांत लेफ्ट टर्न क्लियर कराने की कार्यवाही की जाएगी ।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------