दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड को करारा झटका दिया है। आईसीसी ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड के आठ अंक काट लिए हैं। वहीं इससे पहले आईसीसी ने पांच अंक काटे थे पर अब उसका कहना है कि इंग्लैंड ने 5 नहीं बल्कि 8 ओवर कम डाले थे। ऐसे में उसके पांच की जगह आठ अंक ही कटेंगे। आईसीसी के इस नये फैसले से इंग्लैंड की टीम को नुकसान उठाना पड़ा है और वह टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड से भी नीचे 7वें नंबर पर पहुंच गई है। आईसीसी के नियमों के अनुसार , हर एक ओवर पर एक अंक काटा जाता है। टेस्ट के बाद आईसीसी ने धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया था।
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अपना यह पहला मैच खेला था, जिसमें जीत दर्ज करते वह सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अपने पहले ही टेस्ट में 9 विकेट से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग लगाई है और अंक तालिका में उसे यह लाभ मिला है। अंक तालिका में जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम अपने सभी दो मैच जीतकर 100 फीसदी के साथ शीर्ष पर है। पाकिस्तान टीम ने अब तक चैंपियनशिप के तहत दो सीरीज खेलीं, जिसमें 4 में से 3 मैच जीते है। इस लिहाज से टीम 75 फीसदी अंक लेकर तीसरे नंबर पर है जबकि चौथे पायदान पर पहुंची भारतीय टीम 58.33 फीसदी है अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का यह दूसरा सत्र है, जो 2021 से 2023 तक खेला जाएगा। इस दूसरे सत्र की शुरुआत 4 अगस्त से हुई थी। इसके लिए आईसीसी ने नए नियम और अंक प्रणाली को पहले ही जारी कर दिया था।
आईसीसी ने अब धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड के आठ अंक काटे
सोमवार, दिसंबर 20, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.