तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे. बुधवार को तमिलनाडु के जिस इलाके में ये वाहन क्रैश हुआ, वह पूरा जंगली इलाका है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद आसपास धुआं उठता देखा गया. वहां पहुंचते ही देखा गया कि जंगल में सीडीएस के क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा बिखरा पड़ा था.  हेलिकॉप्टर में दो पायलट थे, उनकी पत्नी और उनके स्टाफ अफसर मौजूद थे. हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ है की हेलीकाप्टर में कौन-कौन मौदजूद था.