इंट्रो-अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के तत्वधान में धूमधाम से बेरखेड़ी गुसाईं में मनाई गई भगवान दत्तात्रेय जयंती
एंकर- रायसेन जिले के बेगमगंज के सुल्तानगंज में अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के तत्वधान में भगवान दत्तात्रेय जयंती बेरखेड़ी गुसांई गांव सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर धाम पर धूमधाम से मनाई गई, जयंती समारोह में रायसेन, सागर, विदिशा, नरसिंहपुर आदि जिलों के गोस्वामी समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश शिव शक्ति श्री हनुमान एवं भगवान दत्तात्रेय की पूजन अर्चना से किया गया इसके बाद ग्राम में ढोल, नगाड़े, अखाड़े, रमतूला पार्टी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के जिला अध्यक्ष बाल गिरी गोस्वामी,सत्यनारायण गिरी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, ब्राह्मण महासभा के संरक्षक बसंत शर्मा, जिला सचिव सत्यवन गोस्वामी, समेत बड़ी संख्या में गोस्वामी समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.