जयपुर । राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से लगाया गया इन्वेस्ट राजस्थान का सेल्फी पाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। विभाग के स्टॉल पर भीलवाड़ा के के.जी. कदम द्वारा बनाए गये इन्वेस्ट भीलवाड़ा के मॉडल के साथ आकर्षक रंगोली भी प्रदर्शित की गई, जो जनवरी में प्रस्तावित इन्वेस्ट राजस्थान निवेशक सम्मेलन के साथ ही 'आपका विश्वास- हमारा प्रयासÓ थीम पर आधारित है।
प्रदर्शनी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की स्टॉल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत सहित मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों ने विजिट किया। स्टॉल पर आए लोगों को विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।राज्य सरकार द्वारा अनूठी पहल करते हुए पहली बार प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 15 दिसम्बर, 2021 से 15 जनवरी, 2022 तक किया जा रहा है। इसका आगाज भीलवाड़ा से हो चुका है। जयपुर में 24-25 जनवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के क्रम में देश और विदेश के निवेशकों के संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। राज्य में निवेश की मंशा रखने वाले निवेशकों के साथ एमओयू और एलओआई किए जा रहें हैं। इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रमों में अब तक करीब 5 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इन प्रस्तावों में दुबई से करीब 46 हजार करोड़ रूपये, दिल्ली से 78 हजार 700 करोड़ रूपये, मुम्बई से 1 लाख 94 हजार 950 करोड़ रूपये, अहमदाबाद से 1 लाख 5 हजार करोड़ रूपये और बैंगलोर से 74 हजार 312 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।