जयपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भीलवाड़ा में मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी व महंगाई दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान और देश में आमजन के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।
मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई और महंगाई और मोदी दोनों एक-दूसरे के लिए हानिकारक है। आज देश में गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. जब हमारी सरकार थी तब कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल सस्ता था. लेकिन वर्तमान में कच्चा तेल सस्ता है. लेकिन पेट्रोल-डीजल मंहगे हैं. मोदी सरकार ने 7 साल में पेट्रोल-डीजल से 24 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं. यह सब देश की जनता का जेब काट कर लिया पैसा है। कांग्रेस पंजाब में कैप्टन के भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर अमरिंदर सिंह का सम्मान करता हूं. मेरे पिता के वह मित्र रहे हैं भले ही मेरे पिता अब नहीं हैं, लेकिन अमरिंदर सिंह जैसे व्यक्ति का चरित्र बहुत कुछ दर्शाता है. उन्होंने राजस्व मंत्री व खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अगर पार्टी टिकट नहीं देती, और हम दूर हो जाएं, तो गलत है. उसी प्रकार कैप्टन के खिलाफ सौ विधायक थे. इसलिए अगली पीढ़ी को मौका मिला. देश में नए नेतृत्व को मौका देना ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धर्म है ।