स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु प्रेरणा कार्यषाला मध्यप्रदेश जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम शहर के स्थानीय मंगल भवन परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने स्वच्छता प्रहरी श्रीमति आयोध्या बाई, उत्कृष्ट आरक्षक श्री सुनील पारछे, श्री संदीप लुगारिया, श्री रविन्द्र खोखरे, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्री नंद किषोर, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय श्री विक्रम तोमर, ट्रेनर इंडियन डिफेंस एकेडमी, रंगोली हेतु सुश्री पल्लवी पुष्पद, सुश्री अलिना खान फोटोेग्राफी में श्री मुकेष नामदेव को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, पूर्व विधायक श्री प्रताप मण्डलोई, श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान, श्री शैलेष गुप्ता, श्री मनीष जोषी, श्री साकेत शर्मा, श्री सुल्तान सिंह छतरी सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.