अगर किसी गरीब की लाईट काटी तो जोड़ने मैं जाऊंगा- शशांक भार्गव
Type Here to Get Search Results !

अगर किसी गरीब की लाईट काटी तो जोड़ने मैं जाऊंगा- शशांक भार्गव

अगर किसी गरीब की लाईट काटी तो जोड़ने मैं जाऊंगा- शशांक भार्गव
विदिशा/कोरोना काल में शिवराज सकरार द्वारा माफ किए गाए बिजली बिलो की वसूली के कानूनी नोटिस थमाए जाने से पूरे शहर की गरीब-मजदूर बस्तियो में अचरज और आक्रोश का माहौल है। शहर की गरीब आबादी को 6 हजार से लेकर 58 हजार तक की बिल वसूली के नोटिस 15 दिसंबर तक जमा करने के लिए दिए गए है। मजदूर वर्ग पहले से ही आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है, अचानक इतनी बडी राशि की व्यवस्था करना मुश्किल है। असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा विधायक शशांक भार्गव के नेत्तृव में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर आज विद्युत मण्डल कार्यालय का घेराव किया गया। घेराव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले दो दिनो से गरीब बस्तियो मे जनता को जागरूक कर तैयारी में जुटे थे। घेराव कार्यक्रम 12ः30 बजे शुरू होना था लेकिन विद्युत मण्डल की मनमानी से परेशान महिलाएं और मजदूर 12 बजे से ही विद्युत मंडल कार्यालय के सामने जुडना शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे समय बढता रहा बड़ी तादाद में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचती रही, स्थिति ये बनी की विद्युत मण्डल कार्यालय के सामने की मुख्य सड़क पर ही प्रदर्शनकारी बैठ गए और पुलिस बल को हॉस्पिटल रोड पर आवागमन बंद करना पड़ा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनाकाल के मई, जून, जुलाई 2020 के बिल माफ करने की घोषणा की थी, फिर कुछ दिन बाद बोले बिल माफ नही होगे, सिर्फ स्थगित हुए है और अब वही माफ की हुई राशि के बिल पर भारी-भरकम पैनाल्टी जोड़कर 15 दिसंबर तक जमा करने के नोटिस दे दिए है, जो आम जनता के साथ धोखाधड़ी है। जब शिवराज सिंह चौहान विपक्ष में थे तब इसी विदिशा में 11 दिसंबर 2019 को जनता से बिल नही भरने की अपील करके गए थे और कहा था अगर बिजली विभाग ने लाईट काटी तो मैं जोड़ने आऊंगा। मै भी उसी सदन का सदस्य हूॅ जिस सदन के मुखिया शिवराज सिंह है, मैं भी आज जनता से वायदा करता हूॅ आपके बिल माफ  कराने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा और बिजली विभाग के कर्मचारी किसी गरीब की लाईट काटने गए तो जोड़ने मैं जाऊंगा। विधायक भार्गव ने विद्युत मंडल कर्मचारियो को अपनी कार्य प्रणाली सुधारते हुए आम जनता से जिम्मेदारी और सहानुभॉतिपूर्णक व्यवहार करने की नसीहत दी। 
असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कटारे ने कहा कि विघुत मंडल कार्यालय दलाली का अड्डा बन चुका है। लोगो को हजारो रू. के बिल जारी होते है कोई सुनवाई नही होती और दलाली दे दो तो बिल की राशि कम हो जाती हे वकायादार उपभोक्ताओ की शाम को 6 बजे लाईनमेंन लाईट काट देता है फिर कम से कम बिल की आधी राशि जमा करने का नियम बताते है। इस तरह के मनमाने नियमो पर रोक लगाना जरूरी है। 
कार्यक्रम के अंत में विधायक भार्गव के नेत्तृव में महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन डी.ई. अवधेश त्रिपाठी तहसीलदार सरोज अग्निवंशी को सौपते हुए मांग की गई -
01. बिजली उपभोक्ताओं को जो कानूनी नोटिस थमाये गये है, वे वापिस लिये जाये।
02. दिसम्बर 2021 की स्थिति में बकाया बिल माफ किए जाये।
03. कमलनाथ जी की 100/-रू. में 100 यूनिट वाली इन्द्रा गृह ज्योति योजना पुनः लागू 
किया जाए।
04. बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना बंद किया जाये।
कार्यक्रम के बाद विधायक भार्गव के निर्देश पर विद्युत मंडल के कर्मचारियो ने गेट पर ही टेबिल लगाकर प्रदर्शन में शामिल होने आए मजदूरो और महिलाओ से उनके नोटिस बिल और अन्य शिकायतो के आवेदन जमा किए। दोपहर 3 बजे तक की जानकारी के अनुसार 334 से अधिक आवेदन जमा किए जा चुके थे। विद्युत मंडल के डी.ई. अवधेश त्रिपाठी  ने बताया कि श्हार के करीब 18 हजार लोगो को कोरोनाकाल में जमा नही किए गए बिलो की वसूली के नेाटिस भेजे गए हे अभी यह राशि बिल में नही जुड़ी है ऐसे सभी उपभोक्ता 15 दिसंबर तक समाधान योजना में अपना पंजीयन करा ले जिससे उनके इस योजना का लाभ मिल सके। बिल माफ होगे या नही ये निर्णय सरकार को लेना है।
घेराव प्रदर्शन की वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, नंदकिशोर शर्मा सुरेश मोतियानी, आशा राजपूत, महेन्द्र यादव, नरेन्द्र रघुवंशी, दीवान किरार, जिनेश जैंन, दीपक वाजपेयी, प्रियंका किरार, गोंविद सिंह राजपूत, बृजेन्द्र वर्मा, अरूण अवस्थी, दीपक कपूर, शिवराज पिपरौदिया, संयोग जैंन संतोष गौड, अंजना चिड़ार आदि ने संबोधित करते हुए शिवराज सरकार को कड़ी चेतावनी दी।
इस दौरान पूर्व पार्षद विजयकांत रैकवा, शांतिमल भंडारी, लालू लोधी, सुमित मोतियानी, नवीन कोठारी, सुनील रघुवंशी, डॉ निशीथ मिश्रा, अमितोष दुबे, अभिनंदन जोशी, कोमल जाटव, मनोज खीची, अभिराज शर्मा, माधो सिंह अहिरवार, शहजाद खां, मलखान मीना, मनोज कुशवाह, जावेद मंसूरी, निरंजन दांगी, दुर्जन कुशवाह, दशन सक्सेना, भोलाराम अहिरवार, मुआज़ कामिल, विनोद राजपूत, जवाहर कुशवाह, बिलकिस जहां, प्रीति कुशवाह, अजहर खान, सरूण गुप्ता, संजीव प्रजापति, धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र दांगी, डॉ विजय दांगी, दिनेश मालवीय,अमित चौहान, प्रहलाद गर्ग, अभिषेक कुशवाह, राजकुमार डिडोत, यश शर्मा, घनश्याम यादव, दीपक दुबे, घनश्याम शर्मा, गणेश दांगी, गोलू शर्मा, टीटू जाटव, यश सक्सेना, गोलू सक्सेना, सहित सैकेड़ो की संख्या में गरीब मजदूर और महिलाए शामिल हुये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------