पेरिस । फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कैस्टेक्स ने लोगों से अपील है की कि वे क्रोटना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामान्य रूप से क्रिसमस का त्यौहार मना सकते हैं। कैस्टेक्स ने एक साक्षात्कार में कहा कि लोग क्रिसमस सामान्य रूप से मना सकते हैं, लेकिन हमें कोरोना नियंत्रण के लिए लागू किए गए नियमों का सम्मान करना चाहिए।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस में हर रोज संक्रमण के 44,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और यह वृद्धि पिछले सप्ताह की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही महामारी की वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भी 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार ने आदेश जारी कर नाइटक्लब छह जनवरी तक के लिए बंद कर दिए और भौतिक दूरी के उपायों को कड़ा कर दिया है।
कैस्टेक्स ने कहा कि सरकार सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने वाले एक और लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कोविड रोधी टीकाकरण के प्रयास तेज करने की आवश्यकता बताई और कहा कि देश के 90 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है। सरकार इस बात पर चर्चा कर रही है कि क्या फ्रांस को भी उन देशों जैसा कदम उठाना चाहिए जो 5-11 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए टीकों को मंजूरी दे चुके हैं। छप्पन वर्षीय कैस्टेक्स 22 नवंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। तब उनके कार्यालय ने कहा था कि उन्हें अपनी 11 वर्षीय बेटी से संक्रमण हुआ था। कार्यालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने पूर्ण टीकाकरण करा रखा था, लेकिन उनकी बेटी को कम उम्र की वजह से टीका नहीं लगाया गया था।