नही रहे भगवतशरण माथुर,
Type Here to Get Search Results !

नही रहे भगवतशरण माथुर,




सारंगपुर।।बीजेपी के पूर्व सह संगठन मंत्री भगवत शरण माथुर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
भगवतशरण माथुर भाजपा प्रदेश कार्यालय के पीछे ही निवास करते थे।शाम को भोजन करने के बाद उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई और उन्हें तत्काल नर्मदा अस्पताल ले जाया गया।लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
13 अप्रैल, 1951 को ग्राम तलेन, जिला राजगढ़ (म.प्र.) में जन्मे भगवत शरण माथुर 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निकले।
सर्वश्री बाबासाहेब देवरस, के.सी. सुदर्शन, बाबासाहेब नातू, कुशाभाऊ ठाकरे, माखन सिंह जैसे मूर्धन्य व्यक्तित्वों के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अनेक जिलों में जिला प्रचारक रहे; मध्य प्रदेश के सह-संगठन मंत्री और हरियाणा के संगठन मंत्री रहे। आपातकाल के दौरान 19 माह जेल में रहे।
अपनी समस्त पैतृक संपत्ति समाज सेवा हेतु समर्पित कर ‘श्री नर्मदेहर सेवा न्यास’ की स्थापना कर दी। न्यास द्वारा वनवासी क्षेत्रों में समाज सेवा के कई प्रकल्प निःशुल्क चलाए जा रहे है। दलित आदिवासी समाज के उत्थान हेतु
अमरकंटक में प्रशिक्षण संस्थान ओर राजगढ़ में अन्त्योदय प्रबोधन संस्थान का संचालन किया जा रहा है।आप अन्तिम समय तक संगठन के विस्तार के बारे में ही लीन हो कर अंतिम यात्रा पर निकल पड़े।
शत् शत् नमन विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पूर्व विधायक गौतम टेटवाल मीसाबंदी मांगीलाल सोलंकी कैलाश नारायण सोलंकी किशोर सिंह पाटीदार पंकज पालीवाल रमेश चंद्र लववंशी गोपाल पाल अनिल सोनी दीपक विश्वकर्मा श्यामू सोलंकी रामनारायण पुष्पद आशुतोष वैध सहित भाजापा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित की।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------