जयपुर । नगर निगम हैरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने जयपुर स्थापना दिवस समारोह में अधिकारियों के नदारद रहने पर नाराजगी जताते हुए सख्त हिदायत दी कि भविष्य में होने वाले समारोह में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम हैरिटेज के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि आदेशों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस संबंध में नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए। महापौर ने बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताते हुए जोन उपायुक्तों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि फील्ड में रहने के निर्देशों के बावजूद जोन उपायुक्त कार्यालयों में रहते हैं। जोन उपायुक्त फील्ड की लोकेशन भेजने के निर्देशों की पालना नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर के मुकाबले हैरिटेज में ज्यादा कर्मचारी होने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है, जबकि ग्रेटर के मुकाबले नगर निगम हैरिटेज का एरिया छोटा है। उन्होंने जनवरी में होने वाले इन्वेस्टर समिट को ध्यान में रखते हुए मॉन्यूमेंट्स, हवामहल, जलेबी चौक सहित ऐतिहासिक धरोहर स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए तीन -तीन लोगों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही सडकों के पेचवर्क शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर ने बोर्ड की मीटिंग में लिए गए निर्णय की क्रियान्वित के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।  उन्होंने हैरिटेज क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक वार्ड में डेढ़ करोड़ के विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड के विकास कार्यों की तालिका बनाने के निर्देश दिए।