कोरबा कोरबा जिले में दिनांक 17.12.2021 को प्रार्थी अमरेश कुमार सिंह एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 17-12-2021 के रात्रि 02.00 बजे वह अपने साथी कन्हैयाराम के साथ एसईसीएल कुसमुण्डा खदान में गस्त लगा रहा था कि 240 डम्फर पार्किंग के पास पहुंचे थे तभी एक पुरानी सुमो गाडी वहां से इन्हें आता देख बहुत तेजी से गाड़ी को भगाकर निकाला गया जिसका प्रार्थी व उसके साथी अपने गाड़ी से पीछा करने लगे जब उनकी गाड़ी इनकी गाड़ी के बगल से गुजरी तो देखा कि उसमें हीरा पटेल अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था व उनकी गाड़ी में बहुत सारे डिब्बे (जरीकेन) बड़े हुए थे।
प्रार्थी की गाड़ी डम्फर गाड़ी के पीछे आ जाने से आरोपियों की गाड़ी को पकड़ नही पायें प्रार्थी को संदेह है कि आरोपी हीरा पटेल अपने साथियों के साथ पुनः सक्रिय होकर लगभग 10-15 डिब्बा डीजल चोरी किया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमुण्डा में अपराध कमांक 586 / 2021 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये डीजल चोरी के कुख्यात आरोपी हीरा पटेल की सरगर्मी के साथ पता तलाश हेतु कुसमुण्डा पुलिस टीम गठित किया गया, पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हीरा पटेल कोरबा नया बस स्टैण्ड टी.पी. नगर में छिपा हुआ है।
जिस पर कुसमुण्डा पुलिस टीम कोरबा के लिये रवाना हुआ तथा नया बस स्टैण्ड टी.पी. नगर जाकर घेराबंदी किया गया तब आरोपी हीरा पटेल मिला जिसे पकड़कर थाना लाया गया तथा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथियों प्रदीप, शब्बीर व ऋषि के साथ मिलकर कुसमुण्डा खदान के 240 डम्फर पार्किंग में खड़ी डम्फर से 8 नग पीला जरीकेन (35-35 लीटर वाले) में भरा डीजल कीमती 25760 रूपये तथा 7 नग नीला खाली जरीकेन को अपने पुरानी बिना नंबर के सुमो वाहन कीमती 70000 रूपये में भरकर ले जाना बताया है, जो जुमला कीमती 95760 रूपये है। आरोपी का कृत्य अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया हैं।
डीजल चोरी का कथित आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार, दिसंबर 21, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.