![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/32-4.jpg)
बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अयाज अहमद के संयोजन में गुरूवार को गांधीनगर, त्रिपाठी गली आदि क्षेत्रोें में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ लोगों की सहमति से उनके घरों और वाहनोें पर पार्टी का झण्डा लगाया गया।
अयाज अहमद ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 25 दिसम्बर तक समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओ अभियान का आवाहन किया है। उसी कड़ी में पार्टी का झण्डा लगाया जा रहा है। बताया कि नगरीय क्षेत्र में निरन्तर पार्टी का झण्डा लगाकर लोगों को जोड़ने का कार्य जारी रहेगा जिससे आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी निर्णायक सरकार बनायें और किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकोेें, गरीबों सहित जन-जन की आकांक्षायें पूरी हो। सबके सहयोग से ही बदलाव आयेगा।
समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाने वालों में रफी अहमद, मो आसिफ, सेराज अहमद, त्रिपुंजय पाण्डेय , शाश्वत त्रिपाठी, आसिफ खान ,असलम, यूनुस आलम, रहमान खान आदि ने योगदान दिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.