त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 





रायसेन, 10 दिसम्बर 2021
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों का सूक्ष्मता से अध्ययन जरूरी है। सभी प्रशिक्षणार्थी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन संबंधी कोई जिज्ञासा होने पर उसका समाधान प्राप्त करें। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता, नाम निर्देशन की प्रक्रिया, मतदान दलों हेतु प्रशिक्षण, ईवीएम का संचालन, गोदरेज टाईप मतपेटी का संचालन, डीएमएम सीलिंग, सेक्टर ऑफिसर का दायित्व सहित अन्य विषयों पर सैद्धांतिक तथा प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में सभी से कहा कि आगामी तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में सम्पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता, निष्पक्षता से कार्य निर्वहन की अपेक्षा की।
पीआरओ/स0क्र0 81/12-2021

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर को

रायसेन, 10 दिसम्बर 2021
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 11 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। जिला मुख्यालय पर आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे जिला न्यायालय परिसर में किया जाएगा।
इस नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही विद्युत एवं जलकर/बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व प्रकरण, दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। आमजन से इस नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का आपसी राजीनामे से निराकरण कराने की अपील की गई है।
पीआरओ/स0क्र0 82/12-2021

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

रायसेन, 10 दिसम्बर 2021
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत रायसेन जिले का चयन ैछब्;ैनइ.छंजपवदंस ज्ठ थ्तमम ब्मतजपपिबंजपवदद्ध हेतु सेन्ट्रल टी.बी. डिवीजन भारत सरकार द्वारा किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने सभी बीएमओ को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एसएनसी की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।
कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने कोविड महाअभियान के साथ-साथ संभावित टीबी रोगियों के खखार सैंपल एकत्रित करने के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित करने के लिए कहा गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रीतिबाला द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने हेतु किया जाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसे जिले जहॉ वर्ष 2015 की तुलना में टीबी रोगियों की संख्या में 20 प्रतिशत  की कमी पाई गई हैं उन्हें कांस्य पदक हेतु नामांकित किया गया है। मध्यप्रदेश से 06 जिलों का चयन टीबी मुक्त हेतु विभिन्न श्रेणियों में किया गया है। इस चयन का आधार वर्ष 2020 में प्राप्त टीबी स्कोर, टीबी जांचों की संख्या एवं जांचों के उपरांत भी टीबी मरीजों के मिलने के आधार पर किया गया है।
कार्यशाला में जानकारी दी गई कि ैछब्;ैनइ.छंजपवदंस ज्ठ थ्तमम ब्मतजपपिबंजपवदद्ध का वेलिडैशन का कार्य सेन्ट्रल टीबी डिविजन की टीम द्वारा माह जनवरी 2022 में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें रैडम आधार पर ग्रामों का चयन कर सेन्ट्रल टीम द्वारा सर्वे कार्य कराया जाएगा एवं सत्यापन उपरांत, अवार्ड हेतु फाईनल चयन किया जाएगा। सेन्ट्रल टीबी डिविजन के सर्वे पूर्व राज्य स्तरीय टीम द्वारा तीन दिवसीय भ्रमण जिले के विभिन्न विकासखंडों में किया गया। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा, डीएचओ-1 डॉ.समृति सिंह सहित बीएमओ उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 78/12-2021


निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से करें पालन
पंचायत आम निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये निर्देश

रायसेन, 10 दिसम्बर 2021
पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाए। इस बात का ध्यान रखें की चुनाव के कारण कोरोना के प्रकरण नहीं बढ़ें। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान दिये।
रायसेन में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से होशंगाबाद रेंज आईजी श्रीमती दीपिका सूरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंस में शामिल हुए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को कोई भी समस्या हो, तो मुझसे सीधे बात कर सकते हैं। किसी भी कार्य के संबंध में अनुमति की आवश्यकता हो, तो जल्द प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्थानांतरित करें। श्री सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों से प्राप्त होने वाली निक्षेप राशि का लेखा-जोखा स्पष्ट रखें। आदर्श आचरण सहिंता का पालन सुनिश्चित किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कार्यपालिक दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से करें। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। सरपंच और पंच पद के लिये मतगणना मतदान केन्द्र पर ही होनी है, अतरू वहाँ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करें।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिये निर्वाचन की सूचना 13 दिसम्बर को और तृतीय चरण की 30 दिसम्बर को जारी की जाएगी। साथ ही आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी। रिक्त पदों की और स्थानों के आरक्षण की स्थिति की पुष्टि कर लें। श्री जामोद ने कहा कि जिला एवं विकासखंड मुख्यालय की तरह क्लस्टर स्तर पर भी सभी व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित कर ली जाएँ। नाम निर्देशन-पत्रों की जानकारी प्रतिदिन आईईएमएस के माध्यम से भेजें।
आर.ओ. लेवल पर बनाएँ सुविधा केन्द्र

श्री जामोद ने कहा कि जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके लिये रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर सुविधा केन्द्र बनाए जाएँ। मत-पत्रों के त्रुटि रहित मुद्रण की व्यवस्था करें। निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग में आने वाली सामग्री का स्पष्ट आकलन कर लें।

कानून व्यवस्था
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि आदर्श आचरण सहिंता लागू हो चुकी है। अतरू शस्त्र लायसेंस निलंबन, संपत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण, अवैध शराब जब्ती आदि अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही गंभीरता से करें। ईव्हीएम का प्रबंधन बेहतर ढ़ंग से हो। प्रथम रेन्डमाइजेशन कलेक्टर द्वारा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख के बाद किया जाएगा। द्वितीय रेन्डमाइजेशन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम वापसी के बाद किया जाएगा, जिसमें मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम आवंटित होगी। निर्देश दिए गए कि विकासखंड स्तर पर ईव्हीएम के भंडारण, डीएमएम सीलिंग एवं सामग्री वितरण के पर्याप्त प्रबंध कर लिये जाये।

प्रशिक्षण
मतदान दलों में लगने वाले कर्मचारियों को विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाए। प्रशिक्षण में मतदान दल के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। मतदान के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता-पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 79/12-2021


देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न

रायसेन, 10 दिसम्बर 2021
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र रायसेन द्वारा   सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास थीम पर आधारित देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर रायसेन में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल में डॉ बी मिंज, डॉ वंदना श्रीवास्तव एवं डॉ जेएस कुर्वेदी उपस्थित रहे ।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ब्लॉक के चयनित प्रतिभागियों को शामिल किया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों का भाषण सुनने के पश्चात तीन विजेताओं का चुनाव किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार अमन धाकड़ ब्लॉक सांची को पॉच हजार रू, द्वितीय पुरस्कार प्रतिभा चौहान ब्लॉक सांची को दो हजार रू, तृतीय पुरस्कार सलोनी भदौरिया ब्लॉक सांची को एक हजार रू का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री योगेश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखण्डों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा युवा मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
पीआरओ/स0क्र0 80/12-2021 

2 Attachments
 
 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------