बिलासपुर ।  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा 8 साल पहले 2013 में सिंघरी धान खरीदी उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया था ताकि मदनपुर ,सिंघरी , खैरखुंडी , बरवीडीह सहित 4 गांव के किसान आसानी के साथ यहां अपना धान बेच सकें! लेकिन अचानक ही जिला सहकारी बैंक के प्रबंधन ने सिंघरी धान उपार्जन केंद्र को बंद कर दिया!यहां का प्रमुख धान उपार्जन केंद्र लखराम में है लखराम में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण 2013 में इस उप केंद्र को शुरू किया गया था लेकिन आनन-फानन में अधिकारियों ने यहां धान खरीदी बंद कर दिया !जनपद पंचायत बिलहा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर के साथ आज 5 गांव के सरपंच पहुंचे और धान खरीदी को लेकर अपनी समस्या बताई!जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के हितैषी होने का दिखावा करते हैं वहीं धान खरीदी केंद्र को बंद कर किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है! किसानों एवं चार गाँव से आए सरपंच का कहना है कि धान खरीदी केंद्र सिंघरी बंद नहीं होना चाहिए, यहां 4 गांव के करीबन 1000 किसान धान बेचने के लिए परेशान है ! किसानों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी केंद्र चालू करने की मांग की है! इस केंद्र को बंद करने की वजह अधिकारियों का कहना है की पंजीयक सहकारी संस्थाएं से जब किसान लिखा कर लाएंगे तभी धान खरीदी केंद्र शुरू होगा! इसके पहले पंचायत में दबाव की वजह से किसानों का धान खरीदा जा रहा था ! जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से बात करने पर उन्होंने कहा की सिंघरी धान खरीदी केंद्र को चालू करनेअधिकारियों से बात करूंगा, किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी! दूसरी ओर किसानों ने धान खरीदी केंद्र को 2 दिनों के भीतर शुरू नहीं किए जाने पर सोमवार को चक्का जाम करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है!ज्ञापन सौपने वालों में क्षेत्र के जनपद सदस्य दिलहरण साहू, सिंघरी सरपंच गिरजा यादव, रामरतन साहू, अरूण कश्यप एवं भगत साहू सहित अन्य लोग शामिल रहे!