मसौली बाराबंकी । सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए अलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात व नकदी उठा ले गये वही एक दूसरे घर मे घुसे चोर परिजनों की आहट सुनकर छत से कूदकर भाग निकले पीडि़तों ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। बीती रात्रि ग्राम पंचायत रसौली निवासी मो. सुहेल पुत्र अब्दुल हसीब परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गये तभी घर मे घुसे चोरो ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखी नकदी व जेवरात उठा ले गये। सुबह उठे परिजनों ने बिखरे हुए सामान को देखकर अलमारी देखी तो जेवरात आदि गायब मिली। वही चोरो ने रसौली निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र राम सजीवन की छत पर चढ़े चोर जग रहे परिजनों की आहट से कूद कर भाग गये। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर दी है।
चोरों ने घर को बनाया निषाना, नकदी सहित जेवरात पर किया हाथ साफ
मंगलवार, दिसंबर 14, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.