![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/45.jpg)
बिलासपुर । विदित हो कि एल एल बी अंतिम वर्ष की परीक्षा अक्टूबर माह में ब्लेंडेड मोड द्वारा संपन्न हो चुकी है,पर अभी तक परिणाम जारी नहीं हो पाया है।जिससे अंतिम वर्ष के छात्र जो आगे वकालत करना चाहते है उनका पंजीयन नही हो पा रहा है,और एम पी ए डी पी ओ की परीक्षा के फॉर्म भरने का अंतिम दिन 13 दिसंबर को है,इस सभी विषय से परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया और परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की, जिससे कोई भी छात्र आगामी कंपटीशन इत्यादि में सम्मिलित होने से वंचित ना रहे,जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने विषय की गंभीरता समझते हुए आज रात या कल तक परीक्षा परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, रोचक गोरख, सूरज सिंह राजपूत,अभिषेक यादव, आशीष मिश्रा, अखिल शर्मा, उज्ज्वल सिंह,अनुनय श्रीवास्तव, अंकुर केशरवानी, अतुल, ऋषभ साहू, यश अवस्थी, आशु समेत अन्य उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.