भोपाल :  नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने  आज बालाघाट में  आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कांवरे  एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले में कोविड-19 की लहर से बचाव के उपायों की समीक्षा की। मंत्री श्री डंग ने जिला अस्पताल पहुँचकर  व्यवस्थाओं का निरीक्षण  किया। अधिकारियों को व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद और प्रभावी रखने के निर्देश दिए। व्यवस्थाओं के अवलोकन के दौरान जाँच व्यवस्था को स्वयं का टेस्ट करवाकर परखा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव एवं समय पर उपचार में टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरा सभी से  आग्रह है कि बीमारी के लक्षणों में उसे टालने की बजाय टेस्ट और उपचार करायें। श्री डंग ने मरीजों से चर्चा की और एसएनसीयू, आईसीयू वार्ड सहित समूचे परिसर का एवं जिला अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

 मंत्री श्री डंग ने चिकित्सकों से उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं की भी जानकारी ली एवं मरीजों को पर्याप्त सुविधाएँ सुनिश्चित करवाने को कहा। बालाघाट जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन और सप्लाई व्यवस्था की अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था निर्बाध रहे इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।