बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा करता अमर क्रांतिकारी तात्याटोपे कंतोड़ा बायपास मार्ग
Type Here to Get Search Results !

बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा करता अमर क्रांतिकारी तात्याटोपे कंतोड़ा बायपास मार्ग

समाचार
20/12/2021

नरसिंहगढ संवाददाता
      राजू बैरागी
नगर में लगभग 40 किलोमीटर दूर  बड़े बैरसिया तक के सैकड़ों ग्रामो के किसान बन्धु अपनी उपज लेकर नरसिंहगढ में मंडी करने आते हैं भोपाल से बैरसिया होकर नरसिंहगढ आने वाली कई यात्री बसें जिनमे सैकड़ों यात्री अपना सफर तय करते हैं सैकड़ों की संख्या में भारी लोडिंग वाहन भी नरसिंहगढ से ब्यावरा ,
पचोर इंदौर जाने हेतु इसी मार्ग का उपयोग करते है जिससे कि नगर में आम नागरिकों के आवागमन में कोई समस्या न हो सड़क जाम न हो ऐसे में तात्या टोपे कंतोडा बायपास मार्ग की हालत पिछले 12 वर्षो से निरन्तर बद से बदतर होती जा रही है रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढो के होने से कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है ध्यान देने वाली बात यह है कि नगर में ग्रामीणों ,कृषकों की उपज बड़ी मात्रा में आती है इससे नगर में कई लोगो को रोजगार का अवसर प्राप्त होता है आर्थिक रूप से भी नगर में व्यापार भी बढ़ता है जिससे सम्पूर्ण नगर में आर्थिक  गतिविधियों को बल मिलता है व्यापारिक क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर  बढ़ते है यह मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता ओर पिछले कई समय से विभाग के कर्मचारी इस मार्ग के बड़े बड़े गड्ढो को मिट्टी और गिट्टी से भरते आ रहे है जो कुछ ही समय मे मिट्टी मुरम हटते ही वापस गड्ढे के रूप में बदल जाते हैं इस  मार्ग पर नगर का प्रसिद्ध कनतोड़ा वाले श्री हनुमान जी का मंदिर भी है जो नगर के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी है कई दर्शनार्थीयों ओर निवासियों को यहां मार्ग की लगातार उड़ने वाली धूल से एलर्जी हो गई है कई को सांस फूलने की  बीमारी हो गई है अभी 2 सप्ताह पूर्व इसी मार्ग पर रेत से भरे डम्पर का टायर फटने से यहां रहने वाले निवासी दिलीप गोस्वामी के सर में काफी चोटें आई थी और एक पैर में भी घाव हो गया था  वे अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे हुए थे तभी डम्पर का टायर फट गया  यहीं के निवासी कमलेश जायसवाल ने बतलाया कि यह रोड़ नगर की मजबूत आर्थिक और व्यापारिक स्तिथि के लिये लाइफ लाइन है यह मार्ग शीघ्र बनने से नगर में व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड से हम अपनी उपज लेकर जाते है तो अधिक समय लगने के कारण कई बार प्याज और लहसुन की मंडी भी नही हो पाती है बरसात के दिनो मे इस रोड से ज्यादा खतरे वाला रोड़ नही है लगातार भारी वाहनों के निकलने ओर वाहनों की क्रासिंग के समय बड़ी दुर्घटना होने का बड़ा खतरा बना हुआ है  पीडब्ल्यूडी विभाग के ए के द्वेदी से यह जानकारी  प्राप्त हुई कि रोड़ के लिये वर्तमान विधायक महोदय राज्यवर्धन सिंह द्वारा लगभग पौने 3 करोड़ रुपये की राशि की शासन से स्वीकृति दिलाई जा चुकी है परंतु बायपास रोड़ को कंतोड़ा से लेकर अब बड़ी हनुमान गढ़ी के नीचे स्थित छात्रावास तक नही अपितु ब्यावरा की ओर जाने वाले फोरलेन बाईपास तक बनना तय हुआ है राब इस मार्ग के लिये यह राशि बहुत कम है अतः शासन को 8 करोड़ 39 लाख रुपये का नया  स्टीमेट बना कर स्वीकृति के लिये भेज दिया है जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलेगी टेंडर बुलाकर कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा
 
चित्र रोड़ की गम्भीर हालत  निकलते भारी वाहन एवं डम्पर टायर फटने से घायल दिलीप गोस्वामी

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------