![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-533.jpg)
अहमदाबाद । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार सुबह प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति निगरानी को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। अगले माह होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में विदेश से आने वालों का टेस्टिंग व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग गृह विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर करेंगे। केंद्रीय और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्मेलन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में गुजरात में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों तथा इसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।
गुजरात में प्रतिदिन किए जा रहे हैं 70000 टेस्ट
गुजरात में अभी रात की कर्फ्यू जारी है तथा केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विदेश से आने वालों को टेस्टिंग, कान्टेक्ट ट्रैसिंग, आइसोलेशन से गुजरना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि गुजरात में प्रतिदिन 70000 टेस्ट किए जा रहे हैं इसके अलावा राज्य में कोरोना का टीका लगाने के लिए उपयुक्त लोगों में से 85 फीसदी महिला पुरुषों ने दोनों डोज लगवा ली है जबकि एक डोज लेने वालों की संख्या 95 फ़ीसदी तक है।
31 दिसंबर तक के लिए कोरोना की गाइडलाइन लागू
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री निमिषा बेन, मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव आदि अधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अभी तक आगामी 31 दिसंबर तक के लिए कोरोना की गाइडलाइन लागू है जिसके अनुसार विदेश से आने वालों को टेस्टिंग, आइसोलेशन जैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। सरकार की ओर से आगामी 10 से 12 जनवरी तक वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके लिए देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों समेत दुनिया के कई देशों में भी रोड शो किए गए।
24 घंटे में ओमिक्रोन के 9 केस दर्ज
गुजरात में बुधवार को पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 9 केस दर्ज किए गए थे। राज्य में अब तक ओमिक्रोन पॉजिटिव केसों की संख्या 2 दर्जन के लगभग पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक अहमदाबाद में 5 केस दर्ज किए गए। इनमें एक मरीज ब्रिटेन से आया है जबकि एक 40 वर्षीय महिला दुबई से एवं अफ्रीका के कोन्गो से आई 8 वर्ष बच्ची व महिला शामिल है। राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट से पीड़ित 23 में से 19 का उपचार चल रहा है जबकि चार स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.