
भोपाल । राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट लाउंज में महिला प्रसाधन गृह के पास एक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है, जहां से महिलाएं इन्हें प्राप्त कर सकेंगी। अब राजाभोज एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां महिलाओं को सुरक्षित वातावरण में सैनिटरी पैड पाने की सुविधा मिल सकेगी। सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया से जुड़ी महिला कर्मचारियों की संस्था कल्याणमयी के सहयोग से स्थापित की गई है। इसका लोकार्पण संस्था की अध्यक्ष रिचा अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर पदस्थ महिला कर्मचारियों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में शामिल महिलाओें की मौजूदगी में किया। इस मशीन की स्थापना के बाद राजा भोज एयरपोर्ट का देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां यह मशीन है। एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल का कहना है कि इससे महिलाओं को सुरक्षा का एहसास होगा। एयरपोर्ट पर शिशु आहार कक्ष का निर्माण भी किया गया है। यहां महिला यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। महिलाएं इस कक्ष में बैठकर अपने शिशु को स्तनपान करा सकेंगी। उनकी देखरेख के लिए यहां महिला कर्मचारी तैनात रहेगी। इसका लोकार्पण प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया। इस अवसर पर कमल पटेल ने कहा कि यात्री सुविधाओं के विस्तार से हमारा एयरपोर्ट अब अच्छा हो गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने उन्हें यहां हाल के दिनों में जुटाई गई सेवाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एयरपोर्ट पर हाल ही में बैटरीचलित वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। इससे वाहन चालकों को सुविधा हो गई है।इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल, संतोषसिंह एवं निधिसिंह आदि मौजूद थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.