दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों के सरकारी स्कूल में शिक्षकों से विलंब से पहुंचने के मामले सामने आते रहते हैं, जिससे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अध्ययन-अध्यापन में भी रूकावट होती है। दमोह शहर से मात्र छह किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला पटपुरा, पिपरिया दिगंबर में भी बीते मंगलवार को सुबह 11 बजे तक ताला लगा रहा और छात्र स्कूल के बाहर शिक्षकों का इंतजार करते रहे। बच्चों ने बताया कि शिक्षक हमेशा देर से आते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, दमोह से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।