![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/j-1.jpg)
अब निर्माताओं विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य की नई फिल्म का नाम भी बन गया है। इस फिल्म की शूटिंग इसकी टीम ने मध्य प्रदेश के चंदेरी में पूरी कर ली है।
मध्य प्रदेश में नई फिल्म पॉलिसी लागू होने से पहले पूरी होने वाली ये फिल्म काफी खास है।
इस फिल्म में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं।
विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य की नई फिल्म का नाम भी बन गया है।
इस फिल्म की शूटिंग इसकी टीम ने मध्य प्रदेश के चंदेरी में पूरी कर ली है।
मध्य प्रदेश में नई फिल्म पॉलिसी लागू होने से पहले पूरी होने वाली ये फिल्म काफी खास है।
इस फिल्म में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं और इसके निर्देशक हैं जय बसंतू सिंह।
फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर इसका जश्न भी मनाया।
फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग सितंबर के मध्य में शुरू की गई थी लेकिन कोरोना का संक्रमण फैलने के चलते इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी थी। फिल्म में टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी जैसे काबिल कलाकार हैं।
शूटिंग के दौरान इन लोगों ने चंदेरी में एक गाने की शूटिंग भी पूरी है।
नुसरत भरूचा के अलावा फिल्म के डायरेक्टर जय और फिल्म से जुड़ी टीम ने भी अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग पूरी होने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है
फिल्म 'जनहित में जारी' को भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन ने बनाया है।
इस फिल्म के निर्माताओं में विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, बंटी चंदावरकर आदि शामिल हैं। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में नई फिल्म पॉलिसी लागू होने से पहले ही पूरी कर ली गई है। नई फिल्म पॉलिसी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार अब वहां शूट होने वाली उन्हीं फिल्मों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी
जिसमें 70 फीसदी कलाकार मध्य प्रदेश के होंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.