अलीगढ़ । ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन से पूर्व प्रदर्शनी प्रांगण में सफाई की बेहतर इंतजाम और सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव राठी के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त ने सवेरे सवेरे नुमाइश में सफाई व्यवस्था को देखा।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने ने नुमाइश ग्राउंड स्थित कृष्णाअंजलि हुल्लड़ बाजार वीआईपी कैंप नुमाइश गेस्ट हाउस पूर्णिया गेट मित्तल गेट गांधी चौक फुव्वारा चौक, कंबल बाजार कच्चा बाजार कोहिनूर मंच मुक्ताकाश मंच कालीन बाजार में पैदल घूम घूम कर नगर निगम की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने नुमाइश प्रांगण में एंट्री करने वाले मार्गों पर विशेष सफाई चूने का छिड़काव के साथ-साथ मिट्टी को दबाने व धूल को रोकने के लिए सीवर जेटिंग मशीनों की मदद से छिड़काव नियमित कराने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने नुमाइश की बेहतर सफाई के लिए चप्पे-चप्पे पर सफाई कर्मचारियों को पूर्ण विवरण आई कार्ड सहित तैनात करने के निर्देश प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार लांबा को दिए। अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौजूद स्वच्छता निरीक्षकों को अभी से नुमाइश प्रांगण में दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने से पूर्व दुकानों के नीचे जमा पुराने कूड़े को साफ करने के साथ-साथ नुमाइश प्रांगण में जमीन पुराने कूड़े के ढेरों को वाहनों की मदद से हटवाने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने नुमाइश प्रांगण में सभी शौचालयों की नियमित धुलाई व सफाई के साथ साथ बंद सिविल लाइन को साफ कराए जाने के भी निर्देश दिए।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय एवं औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में सफाई के बेहतर से बेहतर इंतजाम कराए जाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है उद्घाटन से पूर्व नुमाइश प्रांगण की सफाई व्यवस्था शत प्रतिशत पूर्ण कर ली जाएगी सभी अधीनस्थों को दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त के साथ प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार लांबा स्वच्छता निरीक्षक बिशन सिंह प्रदीप पाल मीडिया सहायक अहसान रब आदि साथ थे।