भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल स्व. बिपिन रावत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विष्णुदत्त शर्मा ने श्रद्वांजलि अर्पित कर पहले सीडीएस के रूप में जनरल रावत के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि तीनों सेनाओं को एक कमान के अधीन लाकर सशक्त बनाया और उनके बीच समन्वय की भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने सेना के आधुनिकिकरण के साथ चीन और पाकिस्तान व अन्य देशों को बखूबी जवाब देने का कार्य किया। उनके नेतृत्व में ऐसी घटनाओं पर विराम लगा, जो आतंकवाद प्रेरित होती थीं। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय में सेनाओं का नेतृत्व किया। श्री शर्मा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जी ने अपनी बहादुरी से सभी को कायल किया। ऐसे असाधारण योद्धा को सलाम। श्री शर्मा ने जनरल विपिन रावत समेत दुर्घटना में हताहत हुए सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों की आत्मिक शांति की कामना की।
श्रद्धांजलि के अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्रीराहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र पटेल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ब्रिगेडियर ए.पी. सिंह, विकास बोंदरिया, राघवेन्द्र गौतम, सुरजीत सिंह चौहान, माधवसिंह डांगी, रामदयाल प्रजापति, श्रीमती शशि सिन्हो, जगदीश यादव, अजय शर्मा, आर के सिंह बघेल, राजेन्द्र गुप्ता, सतीष विश्वकर्मा, किशन सूर्यवंशी, श्रीमती तपन तोमर, श्रीमती वंदना परिहार, श्रीमती सुषमा साहू, राजेश खटीक, संजय मिश्रा, मुकुल लोखंडे, मनोज विश्वकर्मा, भाषित दीक्षित, प्रयाग रघुवंशी, धर्मेन्द्र परिहार, राजकुमार विश्वकर्मा, सिद्धार्थ सोनवने, राकेश जैन, प्रमोद शर्मा, पंकज त्रिपाठी, पवन दुबे सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.