बिलासपुर । जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष काशीरात्रे ने दी बड़ी सौगात दैनिक वेतन भोगी स्ववित्ति जनभागीदारी के कर्मचारियों के 5 वर्ष बाद 3 हजार रुपए बढ़ाए वेतन, छात्र छात्रओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज को नई वाटर कूलर, 5 ्र/ष्ट , 2 चौकीदार, 6 नग कुर्सी, एक चेयर, छात्र छात्राओं के लिए कॉम्बोड वाले बाथरूम, प्रत्येक क्लास रूम में  कैमरे, जन भागीदारी समिति के बैठक में शामिल हुए।
कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती ज्योतिरानी सिंह सर डॉ. के.के. अग्रवाल आर. एस. कौशिक एम. डी. पांडेय सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सतीश जायसवाल जनभागीदारी समिति के पूर्व छात्र प्रतिनिधि ज़मीर अहमद पूर्व स्थानीय संस्था के प्रतिनिधि एल्डरमेन दीपांशु श्रीवास्तव छात्र प्रतिनिधि विजय ताम्रकार अभिभावक प्रतिनिधि ज़हूर खान स्थानीय संस्था के प्रतिनिधि दीपांशु श्रीवास्तव की उपस्थिति में लिए गए जनहित में फैसले।