नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, संजीव बालियान और भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अमित शाह ने कहा कि यहां इस विश्वविद्यालय के भूमि पूजन के साथ ही उत्तर प्रदेश में शिक्षा के लिए जो बहुत बड़ा यज्ञ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहा है, उसमें आज एक आहुति और पड़ गई है। साथ ही आस-पास के 3 जनपदों के युवाओं के लिए ना केवल पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था होगी, बल्कि अपने घर के पास ही उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि 2017 में जब वे यहां आए थे तो कई लोगों ने उनसे कहा था कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन के साथ क्या हमारा पलायन कम होगा। उन्होंने कहा कि एक बार हमारी सरकार बन जाए तो आपके पलायन का कारण बनने वालों का ख़ुद पलायन हो जाएगा। श्री शाह ने कहा कि योगी जी ने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगों, गुंडाराज और माफ़ियाराज से मुक्त करा दिया है। उन्होंने कहा कि एक समय था कि यहां ना केवल दंगे होते थे बल्कि हमारी बहन-बेटियों को पढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में भेजना पड़ता था क्योंकि यहां सुरक्षा नहीं थी। लेकिन आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसी भी मां-बहन-बेटी को पढ़ने-लिखने के लिए बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज किसी की मजाल नहीं है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण दिल्ली और सहारनपुर के बीच सिर्फ़ सड़क की दूरियां नहीं घटी हैं बल्कि दिल की दूरियां भी कम हो गई हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सात वर्षों में देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी, ग़रीब का कल्याण हुआ है। हर घर में गैस सिलिंडर, बिजली, शौचालय, पांच लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंची हैं। कोरोना काल में दो साल से मोदी जी हर घर में प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज निशुल्क भेजने का काम भी कर रहे हैं। देश के 60 करोड़ और उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ ग़रीबों को संभालने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।