![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-444.jpg)
रायपुर । कोरोना काल संकटकाल के दौरान देशभर में जरूरतमंदों की मदद कर सुर्खियों में आए बालीवुड अभिनेता सोनू सूद की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सबसे बड़ा हास्पिटल खुलने जा रहा है। सौनू सूद का सपना है कि लोगों की मदद कोरोना में जिस तरह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया, उसी तरह हास्पिटल खोलकर गरीबों के स्वास्थ्य की देखभाल की जाए।
शहर के नरैया तालाब से लगी करीब चार एकड़ जमीन रायपुर नगर निगम सूद को देने की तैयारी कर रही है। महापौर एजाज ढेबर ने जमीन का चिन्हांकन कर लिया है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2022 में सोनू सूद रायपुर आकर इस संबंध में एमओयू करेंगे।
रायपुर में सोनू सूद की ससुराल
बालीवुड एक्टर सोनू सूद रायपुर निवासी नायडू परिवार के दामाद हैं। इसी परिवार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए वे पिछले दिनों रायपुर आए थे, यहां पर उनकी मुलाकात महापौर एजाज ढेबर से हुई थी।सोनू सूद ने चर्चा के दौरान महापौर को बताया था कि वे रायपुर में चेरिटेबल सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल खोलने के इच्छा रखते है।यह हास्पिटल एक बड़े ग्रुप की होगी।
यह पूरी तरह निश्शुल्क होगा या न्यूनतम शुल्क देना होगा। सोनू की संस्था के साथ ग्रुप का टाइअप है। इसके लिए सोनू ने जमीन की जरूरत बताई थी। महापौर ने इस संबंध में सरकार से चर्चा कर जमीन दिलाने को कहा था। टिकरापारा इलाके के नरैया तालाब के आसपास से बेजा-कब्जा हटाने के बाद वर्तमान में निगम के पास करीब चार एकड़ खाली जमीन है। इसी जमीन को सोनू सूद की संस्था को देने का फैसला लिया गया है
Please do not enter any spam link in the comment box.