भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर गैस त्रासदी से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रभावित नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है- “भोपाल गैस त्रासदी में हमने अनेक अमूल्य जिंदगियों को असमय खो दिया, उन समस्त दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। धरती पर ऐसी त्रासदी की पुनरावृत्ति कभी न हो। सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ऐसी मानवीय भूलों को हम रोक सकते हैं।“

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के सभी उपाय अपनाने की अपील करते हुए ट्वीट किया है- “मध्यप्रदेश सरकार सदैव पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। बिगड़ता पर्यवारण विनाश का कारण बनता है। भगवान ने यह धरती सभी के लिए बनाई है। मनुष्यों के साथ पशु-पक्षी, कीट-पतंग, नदी-समुद्र, पेड़-पौधे सभी धरा के हिस्से हैं। इसलिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। हमें पर्यावरण संरक्षण के सभी उपाय अपनाने हैं और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा बनाना है।“