मुम्बई । बल्लेबाज लोकेश राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह इस दौरे से बाहर हो गये थे। उसके बाद से ही उप कप्‍तानी के लिए राहुल का नाम सामने आया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीसी ने भी राहुल को उपकप्तान बनाये जाने की पुष्टि कर दी है।
राहुल को पहले ही एकदिवसीय सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था। टेस्ट सीरीज में रोहित की जगह पर प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है। भारतीय टीम अपने इस दौरे में तीन टेस्‍ट और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी।  पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। राहुल इसमें पारी की शुरुआत करेंगे क्योंकि भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली ने पहले ही कह दिया था कि रोहित के नहीं होने के कारण राहुल, मयंक अग्रवाल के साथ उतरेंगे। मयंक ने पिछले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की थी। भारतीय टीम इस प्रकार है।  
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल।