नई दिल्ली: लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में हुए धमाके (Ludhiana Court Blast) के मामले में एक बड़ा सुराग मिला है. जांच एजेंसियों को धमाके वाली जगह से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल (Mobile Phone) मिला है. अभी पूरी तरह से यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मोबाइल फोन किसका है लेकिन जांच एजेंसियों को संदेह है कि यह फोन उस व्यक्ति को हो सकता है जिसने बम लगाया था. इस बात की जांच की जा रही है कि क्षतिग्रस्त फोन बम असेंबलर (Bomb Assembler) का है या नहीं.गौरतलब है कि गुरुवार को लुधियाना (Ludhiana Court) की जिला अदालत में एक जोरदार धमाका हुआ था. यह विस्फोट कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में हुआ था. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जांच एजेंसियों को इस बात का भी संदेह है कि जिसकी मौत हुई है शायद उसी ने बम धमाका किया होगा. घटना की शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था.
विस्फोट में कई लोग हुए घायल
कोर्ट में हुए धमाके में कुल छह लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य में हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे देश विरोधी ताकतें पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश में इस तरह की घिनौनी हरकतें कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले बेअदबी की कोशिश हुई उसमें नाकाम रहे तो अब कोर्ट में बम धमाका किया गया.
धमाके के समय कोर्ट में मौजूद थे स्थानीय विधायक
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से बात भी की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस मामले की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. कोर्ट में हुआ धमाका इतना तेज था कि बाथरूम की दीवारें टूट गईं. जिस समय यह विस्फोट हुआ स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह बैंस तीसरी मंजिल पर एक वकील के साथ मौजूद थे.
Please do not enter any spam link in the comment box.