
जयपुर । राजस्व मण्डल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विविध विभागीय पदोन्नति समितियों की बैठकों में राजस्व मण्डल सहित राज्यभर के 426 अधिकारी एवं कार्मिकों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया। राजस्व मण्डल निबंधक डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि डीपीसी में निजी सहायक, अति. निजी सचिव एवं निजी सचिव के पद के लिये वर्ष 2007-08 से वर्ष 2021-2022 के तहत 07 पात्र कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया। इसी प्रकार भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर 42 तथा भू-प्रबंध निरीक्षक एवं उपनिवेशन निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर 08 पात्र कार्मिकों को पदोन्नत किया गया।
डॉ. यादव ने बताया कि पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक के लिये की गयी डीपीसी में कुल 440 प्रकरणों पर विचार किया गया, इनमें से पात्र पाये गये 369 पटवारियों को भू-अभिलेख निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इनमें 338 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र तथा 31 पद अनुसूचित क्षेत्र के शामिल हैं। सिंह ने दीप प्रज्वलन, पूजनादि के साथ ही फीता काटकर विधिवत जलपानगृह का शुभारंभ किया। राजस्व मंडल विभागीय समिति की ओर से संचालित होने वाली इस केंटीन से वाजिब दर, शुध्दता, पूर्ण गुणवत्ता एवम कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए सामग्री सुलभ कराने के निर्देश संचालक को दिए गए। इस मौके पर राजस्व मंडल निबंधक डॉ. मोहन लाल यादव, सदस्य श्री पंकज नरूका, अतिरिक्त निबन्धक बीएस सांदू, उपनिबंधक श्रीमती प्रिया भार्गव एवम भावना गर्ग, वित्तीय सलाहकार सूरजप्रकाश मोंगा, मुख्य लेखाधिकारी केपी सिंह, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी श्रीमती बीना वर्मा, विभागीय समिति अध्यक्ष सुधीर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवम समिति पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.