जयपुर. कांग्रेस आज महंगाई के खिलाफ (Congress Rally Against Inflation) राजस्थान की राजधानी जयपुर में महारैली कर रही है. पिंकसिटी के विद्याधर नगर स्टेडियम में महारैली में कांग्रेस नेता केन्द्र सरकार पर जमकर हमलावर हो रहे हैं. मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद हैं. ‘महंगाई हटाओ महारैली’ में देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हैं. रैली में कांग्रेस का नेताओं का पूरा निशाना केन्द्र सरकार पर है.माना जा रहा है कि कांग्रेस इस रैली के जरिये राहुल गांधी को रिलॉन्च करने की तैयारी है. महारैली के लिये तीन मंच तैयार किये गये हैं. मुख्य मंच पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद रहेंगे. रैली में शामिल होने के लिए देशभर के दिग्गज कांग्रेस नेता जुट रहे हैं.

रैली में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ का दावा
दावा यह भी किया जा रहा है कि रैली का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ होगा. रैली में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ की पूरी पालना करवायी जायेगी. इस महारैली को देखते हुये जयपुर में ट्रैफिक की व्यवस्थाओं में आमूलचूल बदलाव किया गया है. जयपुर में प्रवेश के विभिन्न रास्तों से वाहनों को अलग-अलग मार्गों पर डाइवर्ट किया जायेगा. यातायात व्यवस्था में भारी भरकम पुलिस जाब्ता लगाया गया है.

रैली के जरिये कई राजनीतिक संदेश दिए जाएंगे
पहली बार दिल्ली से बाहर हो रही कांग्रेस की इस राष्ट्रीय रैली में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. इसमें कोरोना, किसान आंदोलन और बेरोजगारी जैसे मसलों का जिक्र होगा. महारैली के जरिए कई राजनीतिक संदेश दिए जाएंगे. पांच राज्यों के चुनाव से पहले कांग्रेस की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसे केन्द्र में मिशन 2024 और राज्य में मिशन 2023 की तैयारी भी माना जा रहा है.


रैली से पहले ओटीएस में जुटेंगे कांग्रेस नेता
महारैली से पहले दूसरे राज्यों से आने वाले सभी कांग्रेस नेता आज सुबह 9 बजे ओटीएस में जुटेंगे. ओटीएस में उनके लिये चाय-नाश्ते का आयोजन रखा गया है. उसके बाद ये सभी नेता एक साथ रैली स्थल पहुंचेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी ओटीएस पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

 कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली को देखते हुये जयपुर में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पार्टी वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, ओमान चांडी, वी. नारायणसामी, डी शिवकुमार, पवन कुमार बंसल, श्रीनिवास बी. वी., लालजी देसाई, बालासाहेब थोराट और अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े नेता जयपुर पहुंच चुके हैं.  कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने के लिये विद्याधर नगर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से रैली शुरू होनी है. रैली में शामिल होने के लिये प्रियंका गांधी सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. राहुल गांधी का 12 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. सोनिया गांधी के रैली में शामिल होने की संभावना कम जताई जा रही है. महारैली स्थल पर 3 मंच बगाये गए हैं. बीच के मुख्य मंच से वक्ता संबोधन देंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुख्य मंच पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, सीएलपी लीडर्स, पूर्व मुख्यमंत्री भी मुख्य मंच पर मौजूद रहेंगे. सभी प्रदेशों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी इसी मंच पर रहेंगे. दूसरे मंच पर प्रदेश के सभी मंत्री, दूसरे राज्यों से आए मंत्री, AICC सचिव, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसदों को बिठाया जायेगा.  
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली कहने को केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ है लेकिन इसके दो बड़े मकसद माने जा रहे हैं. पहला कांग्रेस को विपक्ष की सबसे बड़ी ताकत के रूप में दिखाना और दूसरा राहुल गांधी को विपक्ष के सबसे बड़े नेता के रूप में प्रजेंट करना. कांग्रेस की रैली के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक राहुल गांधी के जगह-जगह पोस्टर और कट आउट लगाए गए हैं. कांग्रेस ‘ब्रांड राहुल’ को एक बार फिर स्थापित करना चाहती है. कांग्रेस में राहुल गांधी की पहली लॉन्चिंग भी 2013 में जयपुर से ही हुई थी. तब कांग्रेस के चिंतन शिविर में पहली बार राहुल गांधी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया था.
राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू थे और गोडसे हिन्दुत्ववादी थे. हिन्दू सत्य को ढूंढता है, उसका रास्ता सत्याग्रही होता है. राहुल ने आरोप लगाया कि हिन्दुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को खोजने में लगा देता है. हिन्दू डरता नहीं है, एक इंच पीछे नहीं हटता है. राहुल ने रैली में आये कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब हिन्दू हो, हिन्दुत्वावादी नहीं. ये हिन्दुओं का देश है, हिन्दुत्वावादियों का नहीं.