
दिल्ली -एनसीआर | के कुछ शहरों को छोड़कर वायु गुणवत्ता शनिवार के मुकाबले सुधार के बावजूद अब भी बेहद खराब श्रेणी में है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा के स्तर में और सुधार होगा। दिल्ली में रविवार को 57 अंकों की कमी के साथ एक्यूआई 305 के साथ बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। सफर के मुताबिक, मिक्सिंग हाइट व वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। 8 दिसंबर से तेज हवा चलने के कारण हवा की गुणवत्ता और सुधार सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, रविवार को मिक्सिंग हाइट का स्तर 1350 मीटर रहा। हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। मिक्सिंग हाइट व हवा की रफ्तार के अनुपात के कारण वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को मिक्सिंग हाइट 2700 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 12500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। मंगलवार को हवा की रफ्तार आठ से 16 किमी प्रति घंटा आने के आसार हैं। सीपीसीबी के अनुसार गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी से खराब स्तर पर दर्ज की गई।

Please do not enter any spam link in the comment box.