
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास एवं भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जय प्रकाश (जेपी) अस्पताल पहुँकर ऑक्सीजन प्लांट, कोविड-19 आईसीयू वार्ड और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखें।
श्री सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है। अत: आवश्यक उपकरण एवं दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। जरूरत पड़ने पर मरीजों को कोई समस्या नहीं आना चाहिए।
बेहतर है ऑक्सीजन की गुणवत्ता
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। बताया गया कि ऑक्सीजन की गुणवत्ता बेहतर है और प्लांट अच्छी तरह से चल रहे हैं।
मंत्री श्री सिंह ने आईसीयू वार्ड में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वार्ड में आवश्यकतानुसार पैरामेडिकल स्टाफ की डयूटी निरंतर लगायें। श्री सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि घबरायें नहीं। वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवायें तथा घर से निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.