![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202101/gehlot.jpg)
जयपुर । कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के स्क्वॉर्डन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार एक करोड़ की सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है। गत दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं का लाल भी शहीद हुआ था। शहीद हुए हेलिकॉप्टर के को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द गांव के रहने वाले थे, हादसे के समय इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे, जो 14 में से सीडीसी बिपिन रावत सहित 13 लोग शहीद हो गए, उनमें कुलदीप सिंह भी शामिल थे। उनके पिता भी इंडियन नेवी से रिटायर हुए हैं। उनकी बहन भी इंडियन नेवी में हैं। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की शादी पिछले साल ही हुई थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.