शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व पर मां कालीसिंध नदी में श्रृदालूओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Type Here to Get Search Results !

शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व पर मां कालीसिंध नदी में श्रृदालूओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व पर
मां कालीसिंध नदी में श्रृदालूओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सारंगपुर। शनिवार को अमावस्य पर सूर्य और चंद्र एक ही राशि में भ्रमण करते हैं मंगल सूर्य और चंद्र से शत्रुता मानी जाती है ज्योतिषियों के मताअनुसार शनिवार को होने से शनिचरी अमावस्या मानी गई। यहां पर्व जनमानस के लिए शुभ है शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि से सारंगपुर में स्थिति मां कालीसिंध नदी तट पर स्नान पर्व श्रृद्धालुओं की अपर भिड ने स्नान कर भूतभावन बाबा कपिलेश्वर व नवग्रह देव की पूजा अर्चना कर कपिलेश्वर गौ शाला मे  गौमाताओं को हरा घास खिलाया।पंडित ब्रजकिशोर पवन पारीक के अनुसार शनिचरी अमावस्या को चंद्र दर्शन नहीं होते हे तथा तिथियों में इस तिथि के स्वामी पित् होते हैं इसलिए इस तिथि पर कोई भी शुभ कर्म करना शुभ नहीं माना जाता है यह तक की मजदूर वर्ग भी इस दिन काम बंद रखते ह…
[3:03 pm, 04/12/2021] +91 95895 85916: रायसेन में भी सूदखोरों के खिलाफ अभियान:साहूकारों के ऋण और मनमाने ब्याज से है परेशान तो डायल करें 9479996699 नंबर, शिकायतकर्ता का नाम रहेगा गोपनीय,1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एसपी विकाश कुमार शाहवाल की टीम तुरंत करेगी मदद।

रायसेन(मदन राजपूत)जिला पुलिस कप्तान द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सूदखोरों के खिलाफ रायसेन जिले में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।सभी थाना प्रभारियों को जारी आदेश में एसपी शाहवाल ने कहा है कि शहर से लेकर देहात थानों तक सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसके लिए बकायदा पुलिस ने हेल्पलाइन 94799996699 नंबर जारी किया है।
एसपी शाहवाल ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आप साहूकारों के ऋण और मनमाने ब्याज से परेशान है तो हेल्पलाइन नंबर डायल करें। जहां शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा साथ ही रायसेन पुलिस तुरंत मदद करेगी। वि…
[4:34 pm, 04/12/2021] +91 87705 11635: धूमधाम से हुआ श्री महंत श्री राम भूषण दास जी त्यागी का अंतिम संस्कार

संत परंपरानुसार ग्राम करोंदी के संतों के समाधि स्थल पर हुआ अंतिम संस्कार


सारंगपुर।।समीपस्थ ग्राम करोंदी स्थित श्री राम मंदिर के महंत एवं शाजापुर व राजगढ़ जिले के संत समाज के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत श्री राम भूषण दास जी त्यागी का शुक्रवार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर निर्वाण हुआ था ।
जिनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे श्री राम मंदिर की भूमि संत समाधि स्थल पर किया गया ।
 इस दौरान श्री महंत जी की अंतिम यात्रा में दूर-दूर से आए हुए संत समाज व श्री महंत जी के शिष्य आसपास के ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में नगर करोंदी के अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए
इस दौरान श्री महंत श्री राम भूषण दास जी त्यागी को उनके शिष्य रामदास के द्वारा मुखाग्नि दी गई।
गौरतलब है कि श्री महंत श्री राम भूषण दास जी त्यागी का महानिर्वाण कल दिनांक 3 दिसंबर 2021 को शाम करीब 5:15 बजे हुआ था। जिसकी खबर जैसे जैसे ग्रामीणों को लगती गई वैसे-वैसे समस्त ग्रामीण श्री राम मंदिर परिसर पहुंचते गए एवं रात्रि जागरण सहित श्री महंत की अंतिम यात्रा हेतु बेवान सजाया गया।
तथा माता बहनों ने पूरे नगर की गलियों को रंग-बिरंगे फूलों एवं रंगोली उसे सजाया।
श्री महंत की अंतिम यात्रा में पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------