एस ए टी आई में मनाया नेशनल मैथमेटिक्स डे
विदिशा । सम्राट अशोक अभियांत्रिकी संस्थान विदिशा के एप्लाइड साइंस विभाग द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर नेशनल मैथमेटिक्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल दुबे द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ शैलेश जालोरी ने नेशनल मैथमेटिक्स डे के संबंध में अवगत कराया तथा यह बताया कि एस ए टी आई के संचालक डॉ जे एस चौहान की प्रेरणा से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को संस्था में बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ मनोरमा सैनी ने भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संचालक डॉ जे एस चौहान उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गणित का इंजीनियरिंग एवं मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है बिना गणित के इंजीनियरिंग की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से एप्लाइड साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज दातार, डीन एकेडमिक डॉ जितेंद्र पाराशर, डॉ पूनम लता प्रभाकर, डॉ आर के पाठक, डॉ अनिल दुबे एवं श्रीमती इंदिरा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र अरमानसिंह सागर ने किया एवं आभार छात्रा सेजल गुप्ता द्वारा दिया गया।

Please do not enter any spam link in the comment box.