![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/download_3-18.jpg)
राज्य सरकार ने मंगलवार को 24 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए। इसमें भोपाल के एसीपी इरशाद वली को ग्रामीण जोन का जिम्मा दिया गया है। सचिन अतुलकर को एसीपी बनाया गया है। इसी तरह आरके हिंगणकर को इंदौर एसीपी बनाया गया है। अधिकतर अफसर भोपाल-इंदौर में पदस्थ किए गए हैं। बतादें, 9 दिसंबर को दोनों शहरों में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से कई पद खाली थे। अब इन्हीं पदों पर अधिकारियों को पदस्थ किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.