भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारियों ने आज निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सिख गुरुओं का चित्र भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा प्रकाशित “हिंद दी चादर” श्री गुरु तेग बहादुर राष्ट्रीय स्मारिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से राष्ट्रीय सिख संगत ने एक अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के आयोजन के संबंध में चर्चा की। संगत के प्रतिनिधियों ने गुरु तेग बहादुर के योगदान पर साहित्य प्रकाशित करवाकर, उनके बारे में जानकारी घर-घर पहूँचाने तथा गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान दिवस 27 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का निवेदन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भेंट के दौरान राष्ट्रीय सिख संगत दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अविनाश जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री बिहारी लाल जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अजीत सिंह नारंग इंदौर तथा इन्दौर के ही श्री इंद्रजीत सिंह खनूजा एवं श्री जितेश सिंह खनूजा सहित भोपाल से श्री जसपाल सिंह रील उपस्थित रहे।