पाटीदार समाज साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

पाटीदार समाज साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

सारंगपुर।।पूर्व सूचनानुसार विवाह समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता मे बैठक घाटीवाला झीन पर प्रारंभ हुई । सबसे पहले पाटीदार समाज कि कुलदेवी मॉ उमिया के चित्र पर माल्याअर्पण
किया गया । तथा दीप प्रजलन कर बैठक प्रारंभ कि गई। एजेंडा अनुसार विवाह समिति के आय व्यय का विवरण पत्रक बद्रीलाल पाटीदार ने वाचन किया तथा सेवा समिति आय व्यय का वाचन ईष्वर प्रसाद पाटीदार ने किया । साथ ही दोनो समिति का एकिकरण का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर सेवा समिति कि विवाह समिति होगी। कार्यालय निर्माण हेतु क्रय 
कि गई जमीन पर निर्माण कार्य प्रांरंभ का प्रस्ताव नन्दकिषोर पाटीदार ने रखा। प्रस्ताव पर चर्चा कि गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय किया कि शीघ्र ही अनुमति लेकर निर्माण काय र् प्रारंभ करेंगे प्रस्ताव क्रमांक 03 कुरूति मुक्त समाज 
निर्माण कि समिक्षा सेवा समिति अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए समाज का बताया कि बुराईयो ं को समाप्त करने के लिए हम सबको आगे आना होगां। प्रस्ताव अनुसार समिति के पुर्नगठन पर चर्चा कि गई निर्णय हुआ कि एक निर्णायक मण्डल बनाया जाय निर्णायक मण्डल मे निम्नानुसार सदस्य रखे गये। 
 चैन सिंह, गोरधन लाल, भगवान सिंह , मणीशंकर देवी सिंह, ताराचंद रामेश्वर, शिवनारायण 
मोहनलाल, प्रेमनारायण अनन्दी लाल  रामचन्द्र रामप्रसाद उपरोक्त निर्णायक मण्डल ने आपस मे चर्चा कि चर्चा अनुसार सर्वसम्मति 
से अध्यक्ष प्रोफेसर आत्माराम पाटीदार सेवानिवृत्त एवं सचिव नन्दकिशोर पाटीदार का चयन किया गया। निर्णायक मण्डल ने दोनो पदाधिकारीयो को अधिकृत किया कि आप समिति के बाकी सदस्यो का मनोनयन कर समिति का गठन करे। 
नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर आत्माराम पाटीदार ने पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह रावत को पुष्पहार पहनाकर बिदाई स्वागत किया । तथा पूर्व अध्यक्ष ने नवीन अध्यक्ष को पुष्प हार पहनाकर बधाई दी बैठक में ग्राम मंडोदा, पाडल्या, ढाकनी, काचरिया, खेडावत,मंगलाज,गावडी,चौकिबिलरामा,गुलाना, पनवाडी, जलोदा,
अभयपुर, मोल्टा इत्यादी ग्रामों के लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगो का आभार महेश कुमार पाटीदार ने माना तथा कहा कि हम सब समाज कि प्रगति के लिए कार्य करते रहेगे।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------