
नूंह। अरावली के पहाड़ों में 60 वर्षीय महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटके मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। परिजनों ने हत्या की आशंका होने के चलते फॉरेंसिक लैब से टेस्टिंग कराने की मांग मौके पर ही की।
पुलिस के अनुसार रसीदन पत्नी ईशा उम्र 60 साल निवासी ग्याशानियाबास बकरी चराने के लिए अरावली के पहाड़ों में गई थी। लेकिन वह रात तक नहीं लौटी परिजनों को इसकी चिंता सताने लगी। सुबह दिन निकलते ही परिजन रसीदन को ढूंढने के लिए को पहाड़ पर गए। उन्होंने देखा कि महिला का शव एक पेड़ से रस्सी से बंधा हुआ लटका हुआ है। देखते ही देखते लोगों का तांता लग गया और गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी चौकी फिरोजपुर झिरका में की। वहीं चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ अरावली के पहाड़ों पर पहुंचे और शव को देखने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। वहीं चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या हत्या। वहीं परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.