![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-603.jpg)
नई दिल्ली ।
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है। दिल्ली में सोमवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। आइये जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में कहां तक किस तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।
दिल्ली में आज रात से नाइट कर्फ्यू
राजधानी दिल्ली में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने के लिए आदेश जारी हैं।
इसके तहत सोमवार रात 11 बजे से लेकर अगले दिन सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी।
बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाएगी।
सड़कों पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नाइट कर्फ्यू का पालन कराएंगे।
बिना मास्क 2000 रुपये का चालान
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के बाद बाजारों, माल और दुकानों पर सख्ती बढ़ गई है।
मास्क न लगाने वालों पर 2000 रुपये चालान हो रहा है।
इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी 2000 रुपये का चालान है। गाड़ी चलाने के दौरान मास्क न लगाना महंगा पड़ रहा है, इसके उल्लंघन पर भी 2000 रुपये फाइन है।
Please do not enter any spam link in the comment box.